पोस्ट-सनातन हिन्दुस्तान

पोस्ट-सनातन हिन्दुस्तान

 

प्रिय सनातनी हिन्दुओं,
सादर प्रणाम।

हम एक सौ पच्चीस (125) करोड़ सनातनी हिन्दुओं {उनकी भाषा में हम काफिरों इन्सान नहीं} और बदले में (हमारी भाषा में वे जेहादियों इन्सान नही) में से अस्सी (80) करोड़ सनातनी हिन्दू वोटरों को सन 2029 तक हिन्दुस्तान को सनातन हिन्दुस्तान बनाने के लिए जागरूक और एकजुट करने के लिए प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को अपनी पोस्टस डालते है।

सद्गुरू यानि भगवान से प्रार्थना करते है कि सभी अस्सी (80) करोड़ सनातनी हिन्दू वोटर्स अपने विवेक-प्रज्ञा का प्रयोग करते हुए हिन्दुस्तान को सन 2029 में सनातन हिन्दुस्तान बनाने वाली पार्टियों को प्रत्येक विधानसभा और लोकसभा चुनाव में वोट डाले।

हिन्दुस्तान को सन 2029 में सनातन हिन्दुस्तान बनाने वाली पार्टियों को संविधान में संशोधन करने के लिए लोकसभा में चार सौ चौदह (414) सांसदों और राज्य सभा में एक सौ चौरासी (184) सांसदों की जरूरत है।

जो हम अस्सी (80) करोड़ सनातनी हिन्दू वोटर्स अपने विवेक-प्रज्ञा का प्रयोग करते हुए हिन्दुस्तान को सन 2029 में सनातन हिन्दुस्तान बनाने वाली पार्टियों को लोकसभा में चार सौ चौदह (414) सांसद और राज्य सभा में एक सौ चौरासी (184) सांसद दे सकते है और सद्गगुरू यानि भगवान ने चाहा तो देंगे भी।

हम सनातनी हिन्दुओं को हिन्दुस्तान को इस्लामिक इंडिया बनाने वाली पार्टियों को अपने विवेक-प्रज्ञा का प्रयोग करते हुए किसी भी हालत में वोट नहीं डालना है।

रोज़गार, महंगाई और विकास के मुद्दे हम अपने सनातन हिन्दुस्तान में अपनी सनातनी हिन्दू सरकार में स्वतंत्र रहते हुए मिलजुल कर सुलझा लेंगे।

अपने वोट का दान करने का निर्णय हम अस्सी करोड़ सनातनी हिन्दुओं के विवेक-प्रज्ञा पर छोड़ते हैं।

‘निमित्त’
मोबाइल 9414090818

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *