सनातन हिन्दुस्तान का निर्माण

प्रिय सनातनी हिन्दुओं

सादर प्रणाम।

लोकसभा में सनातन धर्म के इन गद्दार विपक्षी पार्टियों के दो सौ छत्तीस सांसदों ने वक्फ बोर्ड के पक्ष में वोट दिया है। मेरा तो आपसे इतना सा निवेदन है कि सन 2029 के लोकसभा चुनाव में सनातन धर्म के गद्दार विपक्षी पार्टियों के दो सौ छत्तीस सांसदों के कटोरे में अपना वोट दान नहीं करना है। इनकी जमानत तक जब़त करवानी है। ताकि सन 2029 में हमारा हिन्दुस्तान एक ‘सनातन हिन्दुस्तान’ बन जावें।

मैंने हिन्दुस्तान को सन 2029 में ‘सनातन हिन्दुस्तान’ बनवाने के लिए एक अपनी वैबसाईट https://snatanmission.com भी बनवाई है। जिस पर मैं अपने विचार लिखता रहता हूँ। आप मेरी वैबसाईट पर अपने कमैंट्स लिख सकते है।

अगर हम अस्सी करोड़ सनातनी हिन्दू अपना वोट हिन्दुस्तान को सनातन हिन्दुस्तान बनाने वाली पार्टियों को दान करेंगे तो सद्गगुरू यानि भगवत कृपा से हमारा हिन्दुस्तान सन 2029 में सनातन हिन्दुस्तान बन जावेगा।

 

कृष्ण कक्कड़ अरोड़ा

मोबाइल:9414090818

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *