AM Post-10 मास्टर प्रेयर
प्रिय आमिल
ब्लैसिंग
मास्टर प्रेयर
अगर कोई इन्सान मास्टर प्रेयर में वर्णित 121 गुणों को संतुलित नज़रिया, साधना, प्रेयर और पुरुषार्थ के साथ साथ सिमरण करते हुए स्वयं में विकसित करना चाहता है तो उस इन्सान को संतुलित नज़रिया, साधना, प्रेयर और पुरुषार्थ के साथ साथ सिमरण करते हुए अपनी शुद्ध आमदनी (कुल आमदनी – कुल खर्चा = शुद्ध आमदनी) का पांच प्रतिशत हिस्सा लोकजन कल्याणकारी कार्यों पर खर्च करना होगा। क्योंकि प्रत्येक इन्सान पर इन पांचों (सद्गुरु यानि भगवान + पिता + माता + सम्बन्धी + शिक्षक) का कर्ज़ होता है। इसलिए इन पांचों का कर्ज़ चुकाने के लिये ही हमने अपनी शुद्ध आमदनी का पांच प्रतिशत हिस्सा लोकजन कल्याणकारी कार्यों जैसे शिक्षा,स्वास्थ्य, स्वरोज़गार, सहयोग, सहभोज़ और वृक्षारोपण आदि पर खर्च करना लिखा और बोला है। अगर कोई इन्सान किन्हीं कारणों से अपना हिस्सा स्वयं खर्च नहीं कर सकता तो वो अपने हिस्से का पांच प्रतिशत हिस्सा हमारी वेबसाइट पर लिखे खाते में कंट्रीब्यूट कर सकता है, ताकि हम इस कंट्रीब्यूशन को लोकजन कल्याणकारी कार्यों जैसे शिक्षा,स्वास्थ्य, स्वरोज़गार, सहयोग, सहभोज़ और वृक्षारोपण आदि कार्यों पर खर्च कर सके। यह कंट्रीब्यूशन पूर्णतया स्वैच्छिक है और उस इन्सान के विवेक पर निर्भर करता है। इस सम्बन्ध में ‘मास्टर प्रेयर’ के लिये आप मेरी पुस्तक से अधिक जानकारी लेने के लिये आप मेरी पुस्तक ‘ह्यूमन फॉर एफ्फोर्ट्स’ को मेरी वेबसाइट https://snatanmission.com अपलोड करके मार्गदर्शन लेकर अपने जीवन के इस उद्देश्य को प्राप्त कर सकते है। आप यूपीआई या बैंक ट्रांसफर मेरे बैंक अकाउंट में भुगतान कर सकते है। Name-Aamil Mission, A/c No. 41953828184 , IFSC Code-SBIN0031591 , Branch-Jawahar Nagar , City-Sri Ganganagar-335001 , Country –India
‘निमित्त’
- Please visit my website https://snatanmission.com for more information and beneficial result.
- Please recommend my website https://snatanmission.com to your friends, relatives and familiars for their benefits.
- My email id is: krishankakkar.nimit@gmail.com
Thanks very much.