जीवन में जो बीत गया, उस पर हमारा कोई नियन्त्रण नहीं। किन्तु वर्त्तमान हमारे हाथों में है। आज का वर्त्तमान हमारे आज का और कल के भविष्य का निर्माण करेगा। इसलिये वर्त्तमान में रहकर सन्तुलित नज़रिया, साधना, प्रेयर, पुरूषार्थ के साथ स्मरण करें और अपने आज का और कल के भविष्य का निर्माण करें।
I am a law graduate and self-employed. I respect and love all 800 crore humans of this world irrespective of their religion, caste, species, region, language, colour and gender. I am doing so many social welfare activities. I am living my life for the welfare of 800 crore humans and as a result living contently, peacefully and joyfully in this world.