सनातन हिन्दुस्तान का निर्माण

प्रिय सनातनी हिन्दुओं,

सादर प्रणाम।

 

सन 2029 में सनातनी हिन्दुओं द्वारा अपनी जागरूकता और एकजुटता से

अपनी वोटशक्ति द्वारा सनातन हिन्दुस्तान का निर्माण

—————————————————————————

 

किसी भी पार्टी को अपना वोट-दान करते समय हमें याद रखना है कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान-बंगलादेश में हम सनातनी हिन्दुओं की जनसंख्या शत-प्रतिशत थी। फिर जेहादियों द्वारा दहशत-लालच से हमारे धर्म, देश, औरतें और जायदाद आदि को छीनकर हमारे अस्तित्व को खत्म कर दिया। इससे सबक लेकर हमें अपनी और अपनी पीढ़ियों के अस्तित्व की सुरक्षा के लिए जागरूक-एकजुट रहना है। तो ही हम सनातनी हिन्दू सूर्य-चांद रहने तक हिन्दुस्तान में सुरक्षित रहेंगे। नहीं तो हमारा अस्तित्व हिन्दुस्तान में भी जेहादियों द्वारा दहशत-लालच से खत्म कर दिया जायेगा। क्योंकि जेहादियों का मकसद दुनियां के हर इन्सान को जेहादी और हर देश को जेहादी देश बनाना है।

 

‘निमित्त’

मोबाइल:09414090818

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *